JHARKHAND NEWS :झारखंड पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह के रहने वाले 10 लाख का ईनामी नक्सली बच्चन दा उर्फ रामदयाल महतो ने सरेंडर कर दिया है. गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा की पहल पर बच्चन दा ने सरेंडर किया है.
कुछ दिनों पूर्व ही एसपी दीपक कुमार शर्मा बच्चन दा के घर पर पहुंचे हुए थे. यहां पर उन्होंने परिवार के लोगों को सरकारी सरेंडर पॉलिसी के बारे में बताया था. पुलिस की बातों को सुनकर परिवार के सदस्यों ने बच्चन दा को समझाया और वे हथियार डालने को तैयार हो गए.
क्या कहा परिवर के सदस्यों को
इस बीच एसपी ने परिवार के सदस्यों से कहा था कि नक्सलियों की जिंदगी जंगलों में ही बितती है. ऐसे में वह कभी भी पुलिस की गोली का शिकार हो सकता है. अगर उसे बेहतर जिंदगी जीना है तो समय पर सरेंडर कर दें. इसका लाभ उसके परिवार के सदस्यों को मिल सकता है.
75 से अधिक मामले हैं दर्ज
रामदयाल की बात करें तो उसके खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में 75 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. वह अपना ठिकाना भी बदलने में माहिर था.