Home » घुनिया पाड़ा के एक दर्जन घरों में घुसा पानी, प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को सौंपा डीआरएम के नाम मांगपत्र, रेलवे ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप, देखिए (VIDEO)
घुनिया पाड़ा के एक दर्जन घरों में घुसा पानी, प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर को सौंपा डीआरएम के नाम मांगपत्र, रेलवे ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप, देखिए (VIDEO)
पूर्वी सिंहभूम :हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन और कुम्हारपाड़ा के बीच रेलवे की ओर से थर्ड लाइन को लेकर मिट्टी डाला गया है. इस दौरान रेलवे पुलिया मिट्टी से ढक जाने से एक दर्जन से ज्यादा रैयती जमीन झील में तब्दील हो गई है. पानी की चपेट में घुनिया पाड़ा की एक दर्जन मकान आ गया है. घर के बाहर कमर भर से भी ज्यादा पानी जमा है. अब पानी में बच्चों के डूबने की आशंका को लेकर परिवार के लोग चिंतित हैं.
मुखिया देवी कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन पुलिया की मिट्टी हटाने की मांग की गई. ग्रामीणों ने स्टेशन प्रबंधक को डीआरएम के नाम एक मांगपत्र सौंपा है. पुलिया से मिट्टी हटाने की मांग की गई है.
कीड़े-मकोड़े का है खतरा
अब जहरीली सांप और कीड़े मकोड़े का खतरा को लेकर लोग परेशान हैं. किसानों का कहना है कि एक दर्जन से ज्यादा किसानों की जमीन पर 20 फीट से ज्यादा पानी जमा है. सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचाई से वंचित हो गयी है. यह पानी खेतों में जाने से धान की फसल में सहायक होता. पानी के जम जाने से खेतों तक नहीं पहुंच पायी है.
पूर्व में भी सौंपा गया था ज्ञापन
मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि इससे पहले भी डीआरएम के नाम मांगपत्र सौंपा गया था. पुलिया से मिट्टी हटाने की मांग की गई थी. रेलवे ठेकेदार की ओर से थर्ड लाइन बनाने के चक्कर में मिट्टी से पुलिया को बंद कर दिया गया है. इसे जल्द नहीं खोला जाता है तो आगे चलकर आंदोलन और तेज किया जाएगा.