जमशेदपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिले के डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी में काम करने वाली सेविका और सहायिकाओं ने उन्हें भी शिक्षा निती से जोड़ने की मांग सरकार से की है। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं का वेतन 18 हजार रुपये करने और सहायिकाओं को 9000 रुपये वेतन देने की मांग की है। साथ ही उन्हें सरकारी और स्थायी नौकरी भी देने की मांग संघ की ओर से की गई है। इंदु रानी ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर खतरा मंडरा रहा है। उन्हें शिक्षा निती से बिल्कुल ही बाहर कर दिया गया है।