सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर मुड़िया गांव के पास मंत्री चंपाई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 45 वर्षीय चालक विनय कुमार बानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई , जबकि पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : भारत बंद : जमशेदपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़क पर उतरे बंद समर्थक, दिखा मिलाजुला असर
घायल पुलिसकर्मियों का टीएमएच में चल रहा इलाज
घटना रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सभी जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोड़ा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच भेज दिया गया. मृत चालक के परिवार वाले खबर लिखे जाने तक तक सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
सरायकेला पुलिस ने की मदद
घायलों में एसआई मनोज भगत, सिपाही हरिश लागुरी, दयाल महतो, सावन चंद्र हेम्ब्रम व सिलास मिलसन लकड़ा शामिल हैं. सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के वाहन को एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को विपरित दिशा से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर एक सिपाही की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.