सरायकेला : आदित्यपुर के आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 10 निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता विनोद तिवारी के पुत्र आयुष्या उर्फ नंदजी तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक मंगलवार की शाम स्वीफ्ट कार से चार दोस्तों के साथ निकला था. इसी क्रम में शाम 6:30 बजे के आसपास एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा में पास इनकी कार ट्रक से टकरा गयी, जिससे मौके पर आयुष्या तिवारी की मौत हो गयी.
ट्रक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार आयुष्या अपने किसी दोस्त से मिलने गया था, वहीं से फिर चारों वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में बालीगुमा के पास अचानक एक ट्रक बैक गेयर कर पीछे मुड़ रहा था. कार चला रहे आयुष्या से कार की रफ्तार संभल नहीं पाई और कार ने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एमजीएम पुलिस ने तुरंत घायलों को एमजीएम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आयुष्या को मृत घोषित कर दिया.
टीएमएच में चल रहा घायलों का इलाज
इस दुर्घटना में नंदजी का फुफेरा भाई मोहित गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के चाचा भाजपा जिला मंत्री मनोज तिवारी, भाजपा आरआइटी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह आदि भिलाईपहाड़ी पहुंचे. वहां से पुलिस की मदद से कार का थाना लाया गया. जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
रक्षाबंधन में घर आया था आयुष्या
मृतक एनआइटी भोपाल से एमटेक कर रहा था. रक्षाबंधन में वह अपने घर आया था. मृतक दो भाई तथा एक बहन में सबसे बड़ा था. इधर घटना के बाद पुरा घर का माहौल गमगीन है। मृतक की मां और आरएसएस नेता विनोद तिवारी, मनोज तिवारी आदि का रो रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना पाकर घर के बाहर भाजपा कार्यकर्त्ता और संघ के लोगो का जमावड़ा है, मृतक के परिजनों को लोग ढांढ़स बढ़ा रहे है।
आदित्यपुर में लगातार हो रही इस तरह की घटना
एक जनवरी को इसी तरह कार सवार बाबा आश्रम के युवकों की मौत हुई थी. इसके बाद होली के समय मार्ग संख्या 16 और बाबा आश्रम के चार युवकों की मौत हुई थी. इस बार दस नम्बर निवासी विनोद तिवारी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी है.