जमशेदपुर : किसानों के लिए 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने की घोषणा सरकार की ओर से किए जाने के बाद सोमवार को जिले के डीडीसी परमेश्वर भगत और एडीसी प्रदीप प्रसाद ने डीसी ऑफिस से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, उप परियोजना निदेशक आत्मा गीता महतो उपस्थित थीं। इस दौरान : डीडीसी ने कहा कि योग्य किसानों तक कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी पहुंचे इस संबंध में जनजागरूकता रथ को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है । वैसे किसान जो इस योजना का लाभ ले सकते हैं तथा इसकी क्या पात्रता है इसकी संपूर्ण जानकारी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जाएगी ताकि वे ससमय आवेदन देकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें ।