पूर्वी सिंहभूम :एक पौधा मां के नाम योजना का शुरुआत बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने पौधारोपण कर किया. बीडीओ ने चांदपुर, माटकू और पोटका पंचायत में पौधारोपण किया. पोटका के 34 पंचायत में प्रत्येक पंचायत को 10-10 आम के विभिन्न किस्म के पौधे दिए गए. पौधों को पंचायत सचिवों की ओर से एक पौधा मां के नाम योजना के तहत पौधरोपण किया जाएगा.
बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस योजना में मां शब्द को जोड़कर पौधे को मां का दर्जा दिया गया है. जिस तरह से मां अपने बच्चों की देखभाल करती है. उसी तरह से पौधे भी हमारी देखभाल करते हैं. पौधों के कारण ही हम आज खुली हवा और शुद्ध हवा में सांस ले पाते हैं. पौधे का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके.