सरायकेला :कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झामुमो से ख़ुद अलग कर विरोधी तेवर अख्तियार करते हुए अलग पार्टी गठन करने का ऐलान कर दिया है. दूसरी ओर टाइगर के गढ़ में झारखंड के राजा यानी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गरजने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल कोल्हान टाइगर चंपाई के गढ़ उनके गृह जिले में ही 28 अगस्त को मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. इसकी तैयारी सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी गई है.
प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में कोल्हान की बहन-बेटियों को सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान कर योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गम्हरिया प्रखंड के रपचा स्थित फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, स्टेज निर्माण, हैलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
झामुमो समर्थकों का होगा जुटान
28 अगस्त को इसी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में सरायकेला के साथ पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के लाभुकों को भी आमंत्रित किया गया है. स्थल निरीक्षण के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया कि पूरे कोल्हान प्रमंडल समेत सरायकेला-खरसावां जिले से हजारों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जुटान होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने में झामुमो कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
हेमंत के कार्यक्रम पर बोलने से इनकार
पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह कार्यक्रम कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय पश्चिम सिंहभूम में आयोजित होने वाला था. लेकिन इसे अब सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है. इससे संबंधित सवाल पूछे जाने पर मंत्री चंपाई सोरेन ने बोलने से इनकार किया है उन्होंने कहा कि नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में यह एक ही स्थान पर रह सकते हैं. जिससे जाहिर होता है की चपाई इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.