नई दिल्ली :गोरखपुरसे 40 यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही बस पोखरा से काठमांडू के बीच नदी में गिर गई. घटना में 15 यात्रियों की मौत होने की खबर है. घटना के बाद रेस्क्यू टीम को लगा दिया गया है. घटना मर्सियांगडीह नदी की है. वहां के जिले का नाम तनहुन है.
रेस्क्यू टीम की ओर से कुल 15 शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. बाकी यात्रियों का कुछ भी पता नहीं चल सका है. नदी की धार को देखकर ही लोग सहमे हुए हैं. जिन यात्रियों के शव निकाले गए हैं वे बस के भीतर ही फंसे हुए थे. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.
नेपाल भ्रमण को निकले थे 40 यात्री
हादसे का शिकार लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि वे नेपाल भ्रमण के लिए निकले हुए थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री महाराष्ट्र भुसावल के रहने वाले थे. सभी यात्रियों को बस पर ईलाहाबाद स्टेशन के पास बैठाया गया था. पांडुरंग यात्रा के नाम पर यात्रा निकली थी. ट्रैवल एजेंसी के मालिक विष्णु केसरवानी का कहना है कि चालक मुस्तफा का भी कुछ पता नहीं चला है.