जमशेदपुर : सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल ने पोटका के तुड़ी गांव को गोद लेने की ईच्छा जताई है। इसको लेकर डीडीसी परमेश्वर भगत ने आज तुड़ी गांव का भ्रमण किया । यहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर गांव की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। यहां ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार ने डीडीसी के माध्यम से सचिव कल्याण विभाग को तुड़ी गांव गोद लिये जाने के प्रस्ताव की कॉपी सौंपी । इसके बाद तुड़ी डैम का निरीक्षण किया। डैम को गहरीकरण करने की अवश्यकता है । सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सिंचाई विभाग एवं पेयजल विभाग के अभियंता को प्राक्वलन तैयार करने का निर्देश दिया गया है ।
गांव में मिलेगी सभी तरह की सुविधाएं
गांव मे मनरेगा से काम कराया जायेगा । छूटे हुये जरूरतमंद को पेंशन एवं राशन कार्ड मिलेगा । लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जायेगा। सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण, खेल मैदान के विकास, स्कूल के भवन की स्थिति एवं आंगनबाड़ी घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों के साथ भ्रमण एवं चर्चा की गई।
मौके पर ये थे मौजूद
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, प्रशिक्षमाण उपसमाहर्ता स्मीता नगेसिया, कार्यकारी समिति प्रधान दीपांतरी सरदार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, प्रखंड समन्वयक तापस त्रिपाठी, जेएसएलपीएस के पिंकी लायाम, वार्ड सदस्य राजेश नायक, गुरूचरण सिंह आदि उपस्थित थे ।