जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा आंबेदकरनगर निवासी लोकनाथ उर्फ पुक्की की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए अभियुक्तों में मुख्य आरोपी रांची जिला के तमाड़ निवासी मनीष मछुआ और गदड़ा पंचायत भवन के पास रहने वाले राजन मिश्रा उर्फ वेद प्रकाश शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल और दो गोली बरामद की है.
इसे भी पढ़ें : पोटका में प्रतिबंधित सामान के साथ एक को लोगों ने दबोचा, तस्कर फरार
लोकनाथ की मां ने दर्ज कराया था मामला
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 12 अगस्त को बाइक से आए अपराधियों ने गदड़ा विकास भवन के पास लोकनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद लोकनाथ की मां ने राजन मिश्रा, सूरज नाग, कौशल श्रीवास्तव और मनीष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी ने कहा कि मृतक लोकनाथ के खिलाफ थानों में सात मामले दर्ज थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्जुन मुंडा ने स्वीकार किया कि एनजीटी में आवेदन उन्होंने ही किया था : डॉ अजय कुमार
राजन मिश्रा के साथ था पुराना विवाद
उन्होंने कहा कि घटना से थोड़ी देर पूर्व आरोपियों और लोकनाथ के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों ने लोकनाथ का पीछा कर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोकनाथ और राजन मिश्रा के बीच का विवाद काफी पुराना था. इसी कारण से राजन ने घटना के दिन लोकनाथ को बातचीत के लिए बुलाया था. बातचीत के बीच दोनों में विवाद बढ़ गया जिसके बाद पीछा कर लोकनाथ की हत्या कर दी गई.