पूर्वी सिंहभूम :झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के मुखिया अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाएंगे. राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायत को देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुखिया संघ 27 अगस्त की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. मुखिया संघ के सचिव अभिषेक सरदार के बताया की मुखिया संघ द्वारा 20 अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात एवं वार्ता का समय मांगा गया था.
सरकार की ओर से किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं होने से मुखिया संघ आक्रोशित और विवश होकर सभी मुखिया अनिश्चितकालीन धरना में जाने का फैसला लिया है. इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.
दो सूत्री हैं मांगें
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इधर 30 अगस्त से 13 सितंबर 2024 तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होना है. ऐसी स्थिति में पंचायत सचिव एवं मुखिया के हड़ताल में चले जाने से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है.