जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस ने अब हेलमेट चेकिंग अभियान का तरीका बिल्कुल ही बदल दिया है। जहां पर चेकिंग प्वाइंट बना हुआ है उसके अलावे भी अब नजर रख रही है। अगर कोई बाइक चालक 50 या 100 मीटर पहले ही बाइक घुमाकर वापस जाने का प्रयास कर रहा है तो उसपर भी पुलिस नजर रख रही है। मंगलवार को जुगसलाई ट्रैफिक चेकिंग पोस्ट पर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला।
बगैर हेलमेट भाग रहे बाइक चालक को पकड़ा गया
बगैर हेलमेट के ही ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग पोस्ट से एक युवक ने बचने का प्रयास किया था। युवक गाड़ी स्टार्ट करके अभी भागने की कोशिश ही कर रहा था कि पुलिस ने सफेद रंग की बाइक सवार को खेदड़कर पकड़ लिया और उसे ट्रैफिक थाने लेकर गई।
पुलिस से हुई कहा-सुनी
इस दौरान युवक का तर्क था कि अगर वह वहां से आगे निकलता तब उसकी गलती होती। वह तो पहले ही वहां से लौट रहा था। पुलिस ने बाइक सवार युवक की एक नहीं सुनी और उसे थाने पर लेकर गई। इस दौरान अन्य बाइक चालक तमाशबीन बने हुए थे। ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि शहर के लोगों को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे सुधरने का नाम ही नहीं ले रहेहैं।