जमशेदपुर :टाटानगर रेलवे स्टेशन से आना-जाना करने वाले यात्री कैसे बेटिकट यात्री ट्रेनों में आवागमन करते हैं. इसका खुलासा मंगलवार को हो गया. मंगलवार की दोपहर तक करीब 70 यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया. टिकटों की जांच का अभियान खुद रेलवे मजिस्ट्रेट की ओर से चलाया जा रहा था.
टिकट जांच अभियान में कई यात्रियों को फेल एमएसटी पास पर यात्रा करते हुए भी पकड़ा गया. बेटिकट यात्रियों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया. साथ ही उन्हें कहा गया कि आगे से वे टिकट लेकर ही ट्रेनों पर सवार होंगे.
राजस्व बढ़ाने की पहल
टाटानगर स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे का राजस्व बढ़ाने की दिशा में पहल की गई है. इसको लेकर टिकट निरीक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.