पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत अंतर्गत हर देवली में 6 दिनों पहले शनिवार को पति-पत्नी की हत्या के मामले में कोवाली पुलिस ने दो आरोपी सुमंत साहू और मोहन सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया है. घटना का मास्टरमाइंड सुमंत साहू है. घटना का एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
इसे भी पढ़ें : मोहन सरदार को छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोवाली थाना घेरा
सुमंत है मास्टरमाइंड
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रेम-संबंध के कारण पति नरेश सरदार और पत्नी विदेशी सरदार की हत्या की गायी थी. इस घटना का मास्टरमाइंड सुमंत साहू है. उसका विदेशी सरदार के साथ अवैध संबंध था. नरेश ने दोनों को रंगेहाथ भी पकड़ा था. इसके बाद नरेश सरदार और सुमंत के बीच विवाद हो रहा था. इस बीच सुमंत साहू ने साजिश रची और घटना को अंजाम दिया.
दो पत्नी को छोड़ चुका है सुमन्त
पहले ही सुमंत दो पत्नियों को छोड़ चुका है. घटना के एक दिन पहले 22 अगस्त को नरेश सरदार के साथ सुमंत का झगड़ा हुआ था. 23 अगस्त को घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने खोजी कुत्ता और फिंगरप्रिंट की मदद से दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. तीसरा अब भी फरार है.
मोहन को निर्दोष बता घेरा था कोवाली थाना
ग्रामीणों द्वारा एक दिन पहले मोहन सरदार को निर्दोष बताते हुए कोवाली थाना प्रभारी से मोहन सरदार को छोड़ने की मांग की गई थी.| मगर थाना प्रभारी ने बताया कि मोहन सरदार इस हत्याकांड में शामिल है. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत है. इसके कारण मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ; कोवाली में घर में घुसकर कुदाल से हमला कर पति की हत्या, पत्नी घायल