चाईबासा : कोरोना के खौफ में दस महीने तक बंद रही लोकल पैसेंजर ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर से दौड़ रही है । दो फरवरी से रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लोकल ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू हुआ । दो हफ्ते का वक्त गुजर चूका है और लोकल ट्रेनों के परिचालन से अब गरीबों की भी जिंदगी पटरी पर लौट रही है । लोकल पैसेंजर ट्रेनों में रेल यात्री बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं । रोजगार, व्यापार, स्वास्थ्य संबंधी कार्य व निजी कार्यों से छोटी दूरी तक सफ़र करने वाले यात्री विशेषकर सफ़र कर रहे हैं । ट्रेनों में भीड़ इतनी है की लोग लोकल ट्रेन के फर्श पर बैठकर सफ़र करने को मजबूर हैं । खासकर रोज कमाकर खाने वाले गरीब व मजदूरों के लिए यह ट्रेन बहुत ख़ास है । कोरोना काल में इस ट्रेन के नहीं चलने से गरीबों पर आर्थिक संकट उठ खड़ा हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौट रही है । कोरोना संकट काल में जब देश की लाइफ लाइन मानी जाने वाली रेलवे थम गयी तब इन गरीबों के लिए कमाना खाना और जीना सबकुछ मुश्किल हो गया था । वैक्सीन आने के बाद लोकल ट्रेन की मांग ने रफ़्तार पकड़ी और फरवरी महीने से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ । जिसके बाद इन गरीबों ने राहत की सांस ली । हर छोटी बड़ी स्टेशनों से बड़ी संख्या में रेल यात्री लोकल पैसेंजर ट्रेन में सफ़र कर रहे हैं ।