आदित्यपुर :आदित्यपुर-2 आधारशिला टावर में रविवार को संयुक्त केन्द्रीय दुर्गापूजा कमेटी की बैठक अध्यक्ष अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आदित्यपुर-2 क्षेत्र में हुए बड़े हादसों पर कमेटी के लोगों ने संवेदना प्रकट की. दुर्घटना के शिकार दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनी की गई.
पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि आदित्यपुर जमशेदपुर से बड़ा इलाका हो चुका है. यहां आधारभूत संरचनाओं को लेकर चर्चा की. जलापूर्ति और सीवरेज के लंबित कार्यो पर चर्चा की गई. इसके अलावे शहर में विचरण करते आवारा कुत्तों की आबादी कम हो इसपर मंथन किया गया. इसके अलावा बिजली, पेयजल की व्यवस्था आदि को निर्बाध करने को लेकर अधिकारियों को जबावदेही तय करने की मांग की गयी.
अगली बैठक होगी सरायकेला में
सड़क पर बढ़ रहे दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर बातचीत की गई. कार्यक्रम का संचालन कर्नल आरपी सिंह ने किया. अगली बैठक सरायकेला सर्किट हाउस में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जबकि तीसरी बैठक चांडिल और चौथी बैठक जियाडा सभागार में आयोजित की जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन शिचरण महतो ने किया. मौके पर राजू सिंह, जगदीश नारायण चौबे, शशांक गांगुली आदि मौजूद थे.