Home » JAMSHEDPUR : अमरनाथ के बाद बदमाशों ने उसके भाई शक्ति को भी रास्ते से हटाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है शहर की पुलिस
JAMSHEDPUR : अमरनाथ के बाद बदमाशों ने उसके भाई शक्ति को भी रास्ते से हटाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है शहर की पुलिस
गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की 27 जुलाई 2023 को बाबाधाम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के दिन वह बाबाधाम पर अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ जलाभिषेक करने के लिए गया हुआ था. इस बीच ही बदमाशों ने उसकी रेकी करने के बाद कांवरिया के वेश में करीब जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जमशेदपुर :शहर का कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या करने के बाद बदमाशों ने 2 सितंबर की रात उसके बड़े भाई शक्तिनाथ सिंह को भी रास्ते से हटा दिया. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. शायद उससे कुछ सुराग हाथ लग सके. वैसे पूरी घटना के पीछे कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह का नाम सामने आ रहा है. घटना के बाद से ही ईश्वर सिंह फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसका भी लोकेशन तलाश कर रही है.
शक्तिनाथ सिंह की बात करें तो वह मानके चटाई कॉलोनी का रहने वाला था. वह आदित्यपुर में सिंचाई विभाग का क्लर्क के रूप में कार्यरत था. 2 सितंबर की रात वह अपनी कार से घर लौट रहा था. इस बीच ही उसे बदमाशों ने रोका था और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
घटनास्थल से छह खोखा बरामद
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा भी बरामद किया है. साथ ही वहां से कई सैंपल भी लिए हैं. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
जमीन को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर ही शक्तिनाथ को बदमाशों ने रास्ते से हटाया है. पहले तो बदमाशों ने उसकी कनपट्टी पर गोली मारी थी. इस बीच जब वह भागने लगा था तब पीठ पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. घटना के बाद वह मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
कांग्रेस कार्यालय को लेकर भी था विवाद
पूरी घटना की जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि अमरनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह को कांग्रेस का कार्यालय खोलने के लिए जमीन दी थी. जमीन पर उसने कार्यालय खोला था. अब जबकि अमरनाथ की हत्या हो चुकी है तब उसका भाई शक्ति उसे कार्यालय खाली करने को बोल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच कई माह से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद के कारण शक्तिनाथ को रास्ते से हटवाया गया है. अब ईश्वर खुद मौके पर मौजूद था या अपने लोगों से उसे मरवाया है इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
27 जुलाई 2023 को अमरनाथ की हुई थी हत्या
परमजीत गिरोह के अमरनाथ सिंह की हत्या 27 जुलाई 2023 को बासुकीनाथ के पास गोली मारकर कर दी गई थी. घटना के समय जलाभिषेक करने के ले अमरनाथ गया हुआ था. इस बीच ही कांवरिया के वेश में बदमाशों ने उसके करीब जाकर गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद बदमाश आसानी से वहां से बच निकले थे. घटना के दिन अमरनाथ अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ बाबाधाम देवघर गया हुआ था.