सरायकेला :पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन कोल्हान फतह करने निकल पड़े हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन अपने पुराने कैडर को एकजुट करने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से भी ताल-मेल बनाकर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.
भाजपा का दामन थामने से पहले चंपाई सोरेन ने कोल्हान में नया अध्याय यात्रा शुरू की थी. अब भाजपा से जुड़कर चंपाई सोरेन भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. झमामो का गढ़ कोल्हान भगवा में रंगे इसकी तैयारी चंपाई ने शुरू कर दी है.
जनता का मिल रहा समर्थन
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में चंपाई ने दावा किया कि कोल्हान के साथ पूरे झारखंड में बदलाव होगा. भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चंपई ने कहा कि लोगों का समर्थन इन्हें लगातार मिल रहा है. इससे यह साबित होता है कि कोल्हान की जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है. चंपाई ने कहा कि पार्टी जो भी दायित्व देगी उसे वे पूरा करने का काम करेंगे.
बहाली रद्द होना का समर्थन
झारखंड में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के मौत मामले से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा ने मामले को लेकर अपना स्टैंड बता दिया है. वे पार्टी से अलग नहीं हैं. पार्टी के बयान का ही समर्थन करते हैं.