सरायकेला-खरसावां :भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन पहली बार जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक भी साथ रहे. भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंत्री चंपाई सोरेन एवं उनके पुत्र सीमल सोरेन का स्वागत किया.
कार्यक्रम में समर्थकों की भीड़ को देखते हुए जल्दबाजी में समापन करना पड़ा. इस दौरान मंत्री चंपाई ने कहा देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास करके भारतीय जनता पार्टी में मैं सदस्य ग्रहण किया हूं. पार्टी के प्रति मेरी गहरा विश्वास है. पार्टी में रहकर घुसपैठियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. आदिवासियों के हित की लड़ाई लड़ेंगे.
आदिवासियों का विकास है जटिल मुद्दा
आदिवासियों का विकास झारखंड का जटिल मुद्दा है. इसे भाजपा ही ठीक कर सकती है. इसलिए हम भाजपा में आए हैं. राज्य के आदिवासी आज खतरे में हैं और हम भाजपा में रहकर इन आदिवासियों पर हो रहे विभिन्न अत्याचार के प्रति लड़ाई लड़ेंगे. आदिवासियों को उनके हक व अधिकार दिलाएंगे.
सोने की चिड़िया है झारखंड
झारखंड प्रदेश खनिज संपदा से भरा हुआ है. एक सोने की चिड़िया है. इसे हम संवारने का काम करेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, गणेश महाली, बद्री दरोगा, मीनाक्षी पटनायक, मनोज चौधरी, सानंद आचार्य, लिपू महंती, बडबाबू सिंहदेव, रीता दुबे, चित्रा पटनायक आदि मौजूद थे.