जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा के जोड़सा पंचायत के तुमबुरू गांव में सोमवार को हाई टेंशन बिजली तार गिर गया. इस बीच बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से हादसे को टाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर जानकारी दी और हाई टेंशन बिजली तार को ठीक किया गया.
झारखंड लोकतंत्र क्रन्तिकारी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बाबलु रूहीदास का कहना है कि तुमबुरू गांव के तालाब के ठीक उपर से ही 440 वोल्ट का बिजली तार गया है. अगर तार को समय पर नहीं हटाया जाता है तो यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. तालाब में स्थानीय लोग स्नान करते हैं और गांव के जानवर इसी तालाब का पानी भी पीते हैं. ऐसे में कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है.
नहीं सुन रहे विभाग के अधिकारी
बाबलु रूहीदास ने कहा कि तालाब के उपर से गया बिजली तार को हटाने की मांग वे स्थानीय बिजली अधिकारियों से एक बार कर चुके हैं. अब इसकी शिकायत बिजली जीएम से की जाएगी. बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे गांव के लोगों के साथ उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं.