JHARKHAND POLITICS :घाटशिला विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे रामदास सोरेन को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्हें वही जिम्मेवारी दी गई है जो जिम्मेवारी पूर्व मंत्री चंपाई सोरेन को दी गई थी. अब रामदास सोरेन पर ही कोल्हान की जिम्मेवारी है. वे कोल्हान की 14 विधानसभा सीट को कितना सुरक्षित रख सकते हैं आने वाले चुनाव में ही पता चल सकेगा.
रामदास की भी उठी थी चंपाई के साथ शामिल होने की बात
रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन का बेहद करीबी कहा जाता है. जब चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की बातें सामने आ रही थी तब रामदास का भी नाम सामने आया था. आज की बात करें तो चंपाई सोरेन के जो भी करीबी थे उनके सुर बदल गए हैं और वे झामुमो में ही शामिल हैं.
2009 और 2019 में बने विधायक
रामदास सोरेन 2009 और 2019 में घाटशिला विधानसभा से विधायक बने हैं. पार्टी की ओर से उन्हें 2009 में पहली बार टिकट दिया गया था. बीच में वे एक बार चुनाव हार गए थे, लेकिन पार्टी ने उनपर भरोसा कायम रखा था. देखना यह है कि रामदास सोरेन अब चंपाई सोरेन के गढ़ में कितनी सेंधमारी कर सकते हैं.