आदित्यपुर :श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी को आत्मसात किया.
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने शिक्षक शिष्य परंपरा की चर्चा की. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी विद्यार्थियों को बताया. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक से देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनकर अपनी काबिलियत को साबित किया. तभी से उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
ये थे मौजूद
समारोह की अध्यक्षता प्रसाद सिंह ने की और संचालन उप प्राचार्य संजीव कुमार सिंह ने किया. मौके पर नीतू कुमारी, वंदना कुमारी, मौसमी मित्रा, तृप्ति कुमारी, सुषमा, सरिता विनायक, नेहा कुमारी, सिमी झा, सरस्वती महतो, मंजू कुमारी, पूजा शाण्डिल्य, आरती कुमारी, सुनीता श्रीवास्तव, गायत्री कुमारी, नेहा सिंह आदि मौजूद थे.