आदित्यपुर :झारखंड राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडल ने आदित्यपुर के डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस और जनता रो हाउस के लोगों को नोटिस जारी किया है. इसमें मकान खाली करने का आदेश है. इन फ्लैट के आवंटियों और फ्लैटों से सटे खाली जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने वाले लोगों को नोटिस देने से दहशत का माहौल है.
आवास बोर्ड के इस तुगलकी फरमान के विरुद्ध फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने मोर्चा निकालकर आवास बोर्ड पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यालय का घेराव किया. लोगों ने बताया कि आवास बोर्ड ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि वे अपने अवैध निर्माण तोड़कर स्थल को खाली करें. आवास बोर्ड को हैंडओवर करें. इस आदेश के तहत आवास बोर्ड ने सभी फ्लैट आवंटियों को 10 दिनों के भीतर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है. अगर इस अवधि के अंदर अवैध कब्जा खाली नहीं किया जाता है, तो आवास बोर्ड आवंटियों से जुर्माना वसूल करेगा. अगर जुर्माना नहीं दिया जाता है या मकान खाली नहीं किया जाता है, तो आवास बोर्ड अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई करेगा. अभियान का खर्च भी उन्हीं लोगों से वसूला जाएगा. इस नोटिस के बाद फ्लैट के लोग आवास बोर्ड के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. उनका कहना है कि वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक इस तरह का नोटिस जारी कर उन्हें बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है. वे किसी हाल में पूरा नहीं होने देंगे.
ये थे शामिल
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, गणेश महाली, रमेश हांसदा, भोगेन्द्र नाथ झा, मनोज तिवारी, पूर्व पार्षद रंजन सिंह, बिशु महतो, प्रेम सिंह आदि शामिल थे.