पूर्वी सिंहभूम :मध्य विद्यालय रसुनचोपा के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को मेडल देकर प्रोत्साहित किया. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा. मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल उपस्थित थे.
विद्यालय की शिक्षिका रेणुका कुमारी का स्थानांतरण धनबाद हो जाने से उनका भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुचीराम माझी ने कहा कि विद्यालय के लिए काफी गौरव का क्षण है. विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट योगदान आठवीं बोर्ड में दिया. इसको लेकर हमसब उन्हें मेडल देकर सम्मानित किये. आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामना दी.
शिक्षकों को सम्मान नहीं दे रही सरकार
निखिल मंडल ने कहा कि पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है मगर शिक्षक दिवस में सरकार द्वारा शिक्षकों को आजतक सम्मानित नहीं किया गया. उनका कहना है कि जिस पद पर शिक्षक की नियुक्ति होती है उसी पद पर सेवानिवृत हो जाता है. उनकी कभी भी पदोन्नति नहीं होती है. शिक्षकों के बकाया लाभ का भी भुगतान सही समय पर नहीं हो पता है. सरकार को चाहिए कि शिक्षकों को सम्मान देना हैं तो उनकी पदोन्नति एवं जो भी लाभ मिलना है उसे समय पर दे.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर ग्राम प्रधान सशोधर हांसदा, सुशील हांसदा, एसएमसी अध्यक्ष सोमेन सरदार, शिक्षकों में बैद्यनाथ मुर्मू, महेंद्र महतो, भोलानाथ महतो. धरणीधर दास आदि मौजूद थे.