जमशेदपुर :कभी टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ही मिनी बाजार लगा करता था, लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर किया गया. बीच में इन गेट के भीतर मिनी बाजार लगा हुआ देखा जाता था. अब इन गेट से लेकर जुगसलाई के प्रदीप मिश्रा चौक तक मिनी बाजार लगा हुआ आसानी से देखा जाता है. लेकिन जब भी रेल के कोई बड़े अधिकारी आते हैं तब मिनी बाजार को हटवा दिया जाता है. इसे हटवाने का काम आरपीएफ और लोकल पुलिस के सहयोग से किया जाता है.
स्टेशन के बाहर मिनी बाजार लगाने के लिए दुकानदारों को अलग-अलग चार पुलिस वालों को नजराना देना पड़ता है. इसमें आरपीएफ, जीआरपी, लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस शामिल है. जहां पर भी मिनी बाजार लगता है उस एरिया को आरपीएफ की ओर से रेलवे का बताया जाता है.
तीन दिनों से मिनी बाजार वाले जगह पर लग रहा झाड़ू
पिछले तीन दिनों पूर्व जहां पर मिनी बाजार लगा करता था वहां पर अब मजदूरों से झाड़ू लगवाने का काम किया जा रहा है. कुछ इसी तरह का नजारा शुक्रवार की सुबह 11 बजे देखने को मिला.
खराब हो गया दुकानों का सामान
स्टेशन के बाहर सड़क किनारे जो लोग सब्जी की दुकान लगाकर अपना गुजर-बसर करते थे उनके सब्जी के ढेर खराब हो गए हैं. एक दुकानदार ने जब सब्जी का बोरा खोला तब पाया कि सब्जी से बू आ रही है. इसके बाद उसे फेंकना पड़ा.