JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि अगले 7 से 10 सितंबर तक झारखंड में अलग-अलग हिस्से में लगातार भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. येलो अलर्टका मतलब है भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया है कि 6-7 सितंबर को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. दक्षिणी भाग में सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिला आता है.
8 सितंबर को यहां बारिश की संभावना
8 सितंबर की बात करें तो दक्षिणी भागों में बारिश हो सकती है. इस दिन भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
9 सितंबर को भी बरस सकता है बदरा
9 सितंबर को राज्य के उत्तरी, मध्य और निकटवर्ती हिस्से में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबार, खूंटी और रामगढ़ में बारिश हो सकती है.
10 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से 10 सितंबर को भी भारी बारिश को चेतावनी दी गई है. इसमें झारखंड के दक्षिणी और मध्य भागों में भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी भागों में सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिला आता है. मध्य भाग में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबार, खूंटी और रामगढ़ में बारिश हो सकती है.