जमशेदपुर :रेलवे की ओर से पटना-सिकंदराबाद और पटना-हैदराबाद स्टेशन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. दुर्गा पूजा के समय यात्री ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए इस तरह का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है.
पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253) ट्रेन सोमवार और बुधवार को पटना स्टेशन से 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर चक चलेगी. ट्रेन के खुलने का समय दिन के 3 बजे है और सिकंदराबाद स्टेशन तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी.
हैदराबाद-पटना स्पेशल
हैदराबाद-पटना स्पेशल (07255) ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से बुधवार के को 16 अक्टूबर से एक जनवरी 2025 तक चलेगी. ट्रेन रात के 10.50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन पटना स्टेशन तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी.
सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
सिकंदराबाद-पटना स्पेशल (07256) ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से शुक्रवार को 18 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन के खुलने का समय रात के 9 बजे है और पटना स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी.
किन-किन स्टेशन पर दिया गया है स्टोपेज
ट्रेन का स्टोपेज बोकारो स्टील सिटी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा समेत अन्य स्टेशनों पर दिया गया है.