जमशेदपुर :जिला पुलिस की ओर से सतर्कता बढ़ाए जाने के कारण अब रेलमार्ग से गांजी की तस्करी का मामला सामने आया है. कुछ इसी तरह का एक मामला हल्दिया-आनंद बिहार ट्रेन से सामने आया है. रेल डीएसपी को ट्रेन में गांजा की तस्करी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस बीच 20 किलो गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना में धराए छोटकी राव, आरती देवी और सुरेश कुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांजा को बाराद्वारी का रहने वाला गोकुल उर्फ नीलू की ओर से बुक कराया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को नकद 7700 रुपये भी बरामद हुए हैं.
प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी थी ट्रेन
सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांजा भेजने का काम किया जाएगा. इसके पहले ही पुलिस टीम सादे लिबास में थी और छापेमारी कर तीन लोगों को दबोच लिया. सभी के खिलाफ रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.