जमशेदपुर :साकची बंगाल क्लब के पास यात्री को बस पर चढ़ाने के विवाद में एक बस कंडक्टर ने दूसरे बस कंडक्टर को धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गई. हालाकि घटना के बाद कंडक्टर को टीएमएच के बाद रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन जान नहीं बची. अब मामला साकची थाने तक पहुंचा है.
कंडक्टर का नाम संजय सेन है. वह सुपर स्टार बस का कंडक्टर था. उसे जय माता दी मिनी बस का कंडक्टर ने पैसेंजर चढ़ाने के विवाद में धक्का दे दिया था.
दिव्यांग था संजय
संजय सेन दिव्यांग था. उसकी दिमागी हालत भी पूरी तरह से ठीक नहीं रहती थी. धक्का देने के बाद उसकी दिमागी हालत बिगड़ गई थी. उसका ईलाज टीएमएच में चल रहा था, लेकिन पैसे के अभाव में डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में ईलाज के दौरान ही संजय ने दम तोड़ दिया.
साकची थाने में शिकायत
घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को मिली तब वे परिवार के सदस्यों के साथ साकची थाने पर पहुंचे और घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.