जमशेदपुर :कदमाके भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ में आदिवासी महिला और उसकी 13 साल की बेटी से लाठी से की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. झामुमो की ओर से मामले को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंचाने की निर्णय लिया गया है. साथ ही कदमा थानेदार से मामले में आरोपी आजसू नेता सह मंगल अखाड़ा के संचालक मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है.
घटना के ठीक दूसरे दिन झारखंड युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को कदमा थाने पर जिला अध्यक्ष बब्बन राय कि नेतृत्व में पहुंचा था. यहां पर थाना प्रभारी से भेंट नहीं हुई.
मोबाइल पर हुई थानेदार से बात
इस दौरान बब्बन राय ने मोबाइल पर ही थानेदार से बातचीत की और मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, पम्मे सिंह, अंकित सिंह, नानटु सरकार, रोहित कर्मकार, कृपाल सिंह, सरफराज, रौनी धवन आदि शामिल थे.