जमशेदपुर (कोवाली) :जिले के कोवाली थाना क्षेत्र से एक आदमी ने 100 नंबर पर डायल कर जानकारी दी कि वह सुसाइड करने के लिए जा रहा है. इसके बाद कॉल की जानकारी कोवाली पुलिस को दी गई. सूचना के बाद तत्काल इस दिशा में पहल करते हुए कोवाली पुलिस मोबाइल का लोकेशन लेकर जंगल में पहुंची और उस आदमी को सुसाइड करते हुए देखा. हुआ यह कि पुलिस के देखते ही उसने रस्सी को गले में लगा लिया और झूल गया था.
इस बीच उसकी रस्सी टूट गई और वह जमीन पर धड़ाम से गिर गया था. इसके बाद कोवाली पुलिस उसे थाने पर लेकर पहुंची और उसकी पत्नी को भी बुलाकर काफी समझाया. अंतत: दोनों मान गए और एक साथ रहने को राजी हो गए. दोनों ने पुलिस को वचन दिया कि वे आपसी सामंजस्य बनाकर रहेंगे. किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस को इसकी जानकारी देंगे.
अगर रस्सी नहीं टूटती तो क्या होता?
आखिर में सुसाइड करने वाला आदमी तो बच गया. अगर रस्सी मौके पर नहीं टूटती तब क्या होता. यह सोचकर पुलिस परेशान है. आखिर तत्काल पुलिस पेड़ पर चढ़कर उस आदमी को कैसे बचा पाती. गनिमत है कि उसने 100 नंबर डायल कर अपनी मंशा को रख दिया था.
झारखंड-ओडिशा बॉडर पर चलाया 3 घंटे सर्च ऑपरेशन
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सूचना पर खुद ही टीम बनाकर झारखंड-ओडिशा बॉडर के जंगल में पहुंच गए थे. तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद उस आदमी पर नजर पड़ी. उसने पेड़ पर बैठकर सुसाइड करने की पूरी तैयारियां कर ली थी. पुलिस पर आदमी की नजर पड़ते ही गले में फंदा लगाकर कूद गया.