पूर्वी सिंहभूम :पोटका विधानसभा क्षेत्र के सात मजदूर रोजगार की तलाश में तमिलनाडु अपने दोस्त शशि के बुलावे पर बैटरी फैक्ट्री में काम करने गए थे. जैसे ही तमिलनाडु पहुंचे वैसे ही सूचना मिली की बैटरी फैक्ट्री में मारपीट हुई है. इसके बाद इन मजदूरों को दूसरे दलाल ने कैप कंपनी में रोजगार दिलाने के नाम पर मदुरई ले गया. यहां सभी सात मजदूरों को कमरे में बंद कर दिया गया. इसमें पोटका का 5, डुमरिया का एक और चक्रधरपुर का एक मजदूर शामिल है.
कैप कम्पनी के मालिक की ओर से पचास हजार रुपये की मांग की जाने लगी. मजदूरों ने पैसा देने में असमर्थता जताई पर उन्हें बंधक बना लिया गया. पोटका के अलावा चक्रधरपुर के कुल 7 मजदूर शामिल हैं.
खाना-पानी बंद किया
सभी खाना-पानी तक बंद कर दिया गया. मजदूर भूख से बिलख रहे हैं. सभी ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. पोटका ग्केवालकाटा के रहने वाले ऋतिक कुमार नायक ने बताया कि शाम के 6 बजे तक 50 हजार रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. घटना की जानकारी ऋतिक के परिवार के लोगों को नहीं है. वहां के लोग उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस को भी है. अब इस दिशा में पहल करने की कोशिश की जा रही है.