जमशेदपुर :बारिश ने अंततः पीएम मोदी के जमशेदपुर आगमन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. अब पीएम मोदी रांची से ही ट्रेन को ऑनलाइन झंडी दिखा दी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हजारों मजदूरों को लगाकर व्यवस्था दुरूस्त की गई थी, लेकिन अब सभी व्यवस्था धरी-की-धरी रह गई है. भाजपाइयों का भी उत्साह थम सा गया है.
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनगर पूरे जमशेदपुर शहर को ही जिला प्रशासन की ओर से बंद करवा दिया गया है. कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद पूरी सड़क को अवरूद्ध रखा गया है. किसी भी व्यक्ति को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. बाइक चालकों पर भी पुलिस वाले पीएम मोदी के नाम पर कहर बरपा रहे हैं.
परसुडीह से आदित्यपुर जाना है तो जुगसलाई श्मशान का रास्ता अपनाएं
अगर बाइक लेकर सुंदरनगर या परसुडीह के लोगों को आदित्यपुर की तरफ जाना है तो जुगसलाई के पार्वती घाट के भीतर से जो रास्ता गई है उससे जा सकते हैं. यह रास्ता भी सुबह 9 बजे तक जाम ही रही. लोग इसमें भी फंसकर उफ्फ कर रहे थे. हालाकि धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य भी हो रहा था.
मौसम विभाग ने 4 दिनों पूर्व ही बताया था पूर्वानुमान
झारखंड मौसम विभाग की ओर से चार दिनों पहले ही यह बता दिया गया था कि 15 सितंबर को झारखंड में भारी बारिश होने वाली है. बावजूद जिला प्रशासन या झारखंड प्रशासन की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की गई. पीएम मोदी के कार्यक्रम को एक सप्ताह या 10 दिनों के लिए टाला भी जा सकता था. पीएम मोदी के आगमन पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद अब खासकर जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.