जमशेदपुर : आदित्यपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को धर्म परिवर्तन करने की नियत से एक विशेष समुदाय के लोग बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए हैं। इसी तरह का एक मामला आदित्यपुर थाने में दर्ज कराया गया है। मामले में कहा गया है कि आरोपी धतकीडीह का रहने वाले रहमत अंसारी और उसके परिवार के लोग लगातार दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को उसकी एक सहेली ने फोन करके जयप्रकाश उद्यान के पास बुलाया था। यहां पर रहमत और उसके परिवार के लोग भी थे। सभी ने मिलकर कहा कि सभी लोग धर्म परिवर्तन कर लो। तुम्हारी बहन और भाई की शादी करवा देंगे। इसके बाद मारपीट की।
आदित्यपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच
पूरा मामला आदित्यपुर थाने तक मंगलवार की शाम को पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी बहन नाबालिग है इस कारण से उसको बहला-फुसलाकर भगाकर आरोपी ले गया है। उसकी बहन के साथ कुछ भी हो सकता है।