जमशेदपुर :बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि झामुमो पर कांग्रेस का भूत चढ़ चुकी है. कांग्रेस देश की सबसे महाभ्रष्ट पार्टी है. इसी से भ्रष्टार शुरू होती है और झामुमो उसे का साथ दे रही है. इस पार्टी में शामिल लोग मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाते हैं और राजनीति की रोटी सेंकते हैं. क्या चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे. क्या सीता सोरेन आदिवासी नहीं थी.
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंडी और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां पर बांग्लादेशी गोहिण्य घुपपैठिए संताल में बढ़ते जा रहे हैं जबकि आदिवासियों को संख्या घटती जा रही है. घुसपैठिए पंचायतों पर भी कब्जा करते जा रहे हैं. ये घुसपैठिए झामुमो को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. झारखंड की बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है.
झामुमो ने झारखंड को लूटा
पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो ने एक ही काम किया है वह झारखंड को लूटने का. झामुमो ने सेना तक की जमीन बेच दी. झारखंड में नोटों का पहाड़ निकला है. झारखंड में भाजपा को बहुमत दीजिए. आपके विकास के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो झारखंड के दुश्मन हैं. अगर झारखंड के लोग दुश्मनों को पहचान लेते हैं तो अच्छा है.
वोट बैंक की राजनीति करने वाले सगे नहीं होते
पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले कभी किसी के सगे नहीं होते हैं. झामुमो ने पांच सालों का कार्यकाल पूरा किया और आदिवासियों के नाम पर राजनीति की. आज आदिवासी समाज पूछ रहा है कि चंपाई सोरेन आदिवासी नहीं थे क्या? उनके साथ ऐसा क्यों किया गया? इसका जवाब हर आदिवासी आने वाले चुनाव में देगा. लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं.