JHARKHAND WEATHER :झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिशने पूरे राज्य का ही जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सोमवार को तो स्कूली बच्चों को भी बारिश के कारण खासा परेशानी हुई. हालाकि सोमवार को तेज और झमाझम बारिश नहीं हो रही है. काम-काजी लोगों को भी परेशानी हुई.
पिछले तीन दिनों से खराब मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है. रोज-कमाने और रोज खाने वालों की परेशानी बढ़ी हुई है. जमशेदपुर मानगो चौक की बात करें तो यहां पर दिहाड़ी मजदूरों का रोजाना जमावड़ा लगता है. बारिश में भी सुबह जमावड़ा लग रही है, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है.
मंगलवार से मौसम सामान्य होने की है संभावना
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से मौसम सामान्य हो सकता है. लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है. पश्चिम बंगाल से जो हवा चल रही थी, वह झारखंड को पार कर छत्तीसगढ़ की तरफ की तरफ चला गया है.
बारिश में दूसरे नंबर पर है जमशेदपुर
झारखंड की बात करें तो बारिश के मामले में जमशेदपुर दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर लातेहार है. यहां पर 106.5 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह से जमशेदपुर 100.2 एमएम बारिश हुई है. राज्य के साहिबगंज जिले में सबसे कम बारिश हुई है. यहां पर 6.5 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है.