पूर्वी सिंहभूम/सरायकेला-खरसावां :पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावा जिले में मुस्लिम धर्माबलंबियों की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया. लाउड स्पीकर की धून पर निकले जुलूस में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शरीक थे.
ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया. सबसे पहले हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती से जुलूस मुबारक बस्ती तक लाया गया. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबी झंडा लहराते हुए नजर आए. दूसरी ओर गंगाडीह से भेलाइडीह, हल्दीपोखर होते हुए मुबारक बस्ती तक जुलूस पहुंचा. यहां मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षउल्लास के साथ ईद मिलदुनब्बी के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया.
सरायकेला में सुबह 9.30 बजे निकला जुलूस
जिला मुख्यालय सरायकेला में सोमवार की सुबह पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के यौम-ए-पैदाइश पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सोमवार की सुबह खुशियों का जुलूस-ए-मोहम्मदी धुमधाम निकाला गया. जुलूस में बुढ़े बुजुर्गों के साथ-साथ जवान व बच्चे भी शामिल थे. सरायकेला नगर के इमामबाड़ा से सुबह 9.30 बजे जुलूस निकाला गया. खराब मौसम के बावजूद मुस्लिम समुदायों द्वारा जुलूस को लेकर काफी उत्साहित दिखे. इमामबाड़ा से निकलकर कालूराम चौक एवं मुख्य सड़क से होते हुए पुरानी बस स्टैंड, इसके पश्चात वार्ड संख्या 6 होते हुए पुनः यह जुलूस इमामबाड़ा तक पहुंचे. खुशियों के इस जुलूस में मिठाई आदि का भी वितरण किया गया.