गोईलकेरा : गोईलकेरा में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने इतनी पिटाई की है कि उसकी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक पर हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाया गया था. युवक का नाम टूटे हेम्ब्रम है और वह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुरकुटिया गांव का रहने वाला था.
बांधकर पीटा और गांव में घुमाया
मंगलवार को टूटे हेम्ब्रम को ग्रामीणों ने धर-दबोचा था. इसके बाद उसे बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया था. उसे जमीन पर गिराकर ग्रामीण लगातार उसकी पिटाई कर रहे थे. युवक की इतनी पिटाई की गयी थी की उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने टूटे हेम्ब्रम की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे चाईबासा सदर अस्पताल ईलाज के लिए भेजा था. जहां ईलाज के दौरान टूटे हेम्ब्रम की मौत हो गयी.
नदारद थी पुलिस
टूटे हेम्ब्रम पर ग्रामीणों का आरोप है की उसने हफ्ते भर पहले मवेशी चरा रही एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. युवती की अर्धनग्न लाश झाड़ियों से बरामद की गयी थी. इस मामले में पुलिस की जांच चल रही थी. ग्रामीणों का आरोप था की टूटे हेम्ब्रम ने ही युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की है. मंगलवार को टूटे हेम्ब्रम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण टूटे हेम्ब्रम पर टूट पड़े. उसे बांधकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान उसकी लात और घूसे से पिटाई भी की थी.
बिना आरोप साबित हुए दी गई सजा
यहां ना तो पुलिस थी ना ही कोई कोर्ट. ग्रामीण आरोपी को दोषी ठहराते हुए खुद ही सजा दे रहे थे. कोर्ट के बिना ही यहां फैसला ऑन द स्पॉट सुनाया गया. मामले की जानकारी जब गोईलकेरा थाना को हुई तो पुलिस घटनास्थल पहुंचकर टूटे हेम्ब्रम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. तब तक टूटे हेम्ब्रम की हालत ग्रामीणों की पिटाई से बेहद गंभीर हो चुकी थी. टूटे हेम्ब्रम ने बुधवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. अब इस पूरे मामले में पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. टूटे हेम्ब्रम आरोपी था उसपर आरोप सिद्ध नहीं हुए थे और ना ही कोई मामला दर्ज हुआ था. बावजूद ग्रामीणों ने उसे घेरकर इतना मारा की उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी.