ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से भारी बारिश के कारण दर्जनों गांव बाढ़ में डूब गए हैं. कई गांव विस्थापित हो चुके हैं. जबकि ऊदल, बाबू चामदा, कालीचामदा, उगडीह, कुडुक तोपा, लोपसोडीह, ईचागढ़, बतुहातु, कड़का, बांधडीह, कुमारी जैसे दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई गांव तो सर्वे सेटेलमेंट का नक्शा से भी गायब हो गया है. घर धंसकर जमींदोज हो गया है. लोग बेघर हो गए हैं. गुरूवार को पूर्व विधायक सह भाजपा नेता अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कुमारी, झापागोड़ा, दयापुर, मैसड़ा आदि बेघर हुए गांवों के लोगों से मिले. बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन चावल, दाल, तेल, नमक आदि का वितरण किया.
दौरा कर लोगों का हाल जाना
नाव से डूबा क्षेत्र का दौरा कर लोगों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि बड़े पापा पूर्व विधायक अरविंद सिंह के निर्देश पर डूबे क्षेत्र के लोगों से मिले और पहले दिन भी कई जलमग्न गांवों का दौरा कर सुखा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया था. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक लगातार क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में भागीदारी निभाते हैं और आज भी बाढ़ पीड़ितों के साथ हैं.
जनता ने कहा- विधायक का पता नहीं
ग्रामीण विद्यासागर पोद्दार ने बताया कि हम पानी में डूब रहे हैं. बेघर हो गए. जो आज तक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मलखान सिंह के लोग आए और कमसे कम खाने का व्यवस्था किए. उन्होंने कहा कि इसमें तो अभी बचा जा सकता है, मगर सरकार हमे नौकरी और पुनर्वास के लिए जमीन दे. स्थानीय विधायक का तो पता भी नहीं है. देखने भी नहीं आए. मौके पर महादेव सिंह, सुखदेव तंतुबाई, गणेश महतो, तापस दत्ता आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.