ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु पंचायत के कुटाम, उपर कुटाम और चोगाटांड़ गांव में दो वर्षों से बिजली बिल लोगों को नहीं मिली है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उर्जा मित्र दो वर्षों से एक बार भी बिजली मीटर का रीडिंग लेने गांव नहीं आया. उपभोक्ताओं को ना ही सरकार की 200 यूनिट बिजली बिल छूट का भी जानकारी मिल पाती है और न ही झारखंड सरकार द्वारा पुरानी बिल माफी का लाभ मिलने का पता ही चल पा रहा है.
पुराने उर्जा मित्र के हटने के बाद हुई है ऐसी समस्या
गांव के ही उर्जा मित्र माखन लाल गोप के हटने के बाद से कभी भी अन्य उर्जा मित्र गांव में मीटर रीडिंग लेने नहीं आए. इससे गांव के किसी भी उपभोक्ता को बिजली बिल आज तक उपलब्ध नहीं हुआ. ग्रामीणों में डर सता रहा है कि झारखंड सरकार द्वारा पुरानी बिजली बिल माफी का भी उसे फायदा मिलेगा या नहीं. ग्रामीणों का कहना है कि दो वर्षों से बिजली बिल नहीं आने का विभाग ने भी संज्ञान नहीं लिया है.
500 उपभोक्ताओं की बढ़ गई है परेशानी
आश्चर्य की बात तो यह है कि दो वर्षों से कुटाम, उपर कुटाम और चोगाटांड़ गांव में करीब 500 उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं दिया जाता है और विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है. एक तो बिजली बिल देना बिजली विभाग का काम है और बगैर बिल दिए गरीब ग्रामीणों को एक मनगढ़ंत बिल बकाया का तीन चार साल बाद लंबा चौड़ा बिल थमा दिया जाता है. बिल चुकता नहीं करने पर बिजली काटकर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाता है. ऐसे में गांव वाले डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मियों की मनमानी का दंश उपभोक्ता झेल रहे हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में बैठक कर जल्द ही झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर के महाप्रबंधक को लिखित आवेदन देकर उर्जा मित्र को हटाने व बिजली बिल माफ करने का अपील करेंगे.