सरायकेला : झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला जिला पुलिस की ओर से शुक्रवार को टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों की शिकायत का त्वरित निष्पादित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने दीप जलाकर किया. मौके पर टाउन हॉल में सरायकेला- खरसावां जिले के सभी थाना द्वारा थानावार स्टाल लगाए गए थे. जहां थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस पदाधिकारी लोगों की जन शिकायत समाधान को लेकर मौजूद थे.
पुलिस और जनता के बीच की दूरी घटेगी
सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित कर लोगों की जन समस्याओं को समय पर दूर करना है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा. दोबारा 21 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतकर्ता के आवेदन की जानकारी दी जाएगी. शिकायतकर्ता को अब प्राप्ति रसीद भी मिलेगी. एसपी ने कहा कि न्याय दिलाने के लिए पुलिस पहली कड़ी है. इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए. कई एक मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं लेकिन उसे भी इन कार्यक्रमों में शामिल कर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा.
डालसा सचिन वे दी कानूनी जानकारी
कार्यक्रम में डालसा सचिव ने भी लोगों को कानूनी अधिकार संबंधित जानकारी दी. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी लोगों को उनके अधिकार से जुड़े बातों को बताया. कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
7 दिनों में चुराए गए 117 मोबाइल लोगों को मिले
कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत 7 दिनों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी किए गए व खो गए कुल 117 मोबाइलों को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंपा गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी बातों को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.