Home » JAMSHEDPUR : सुबह 8 बजे से दिन के 1.30 बजे तक 21 और 22 सितंबर को ठप रहेगी इंटरनेट सेवा, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक को रोकने की कवायद
JAMSHEDPUR : सुबह 8 बजे से दिन के 1.30 बजे तक 21 और 22 सितंबर को ठप रहेगी इंटरनेट सेवा, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक को रोकने की कवायद
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के आदेश पर 21 और 22 सितंबर की सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 1.30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इसका कारण यह है कि झारखंड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंपटीशन एग्जाम (जेएसएससी सीजीएल) 21 और 22 सितंबर को है. पिछले साल पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. इस बार एहतिहात बरतते हुए पूरे झारखंड में ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है.
राज्य में बनाए गए हैं 823 सेंटर
परीक्षा को लेकर पूरे झारखंड राज्य में 823 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों में 6 लाख 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 21 सितंबर से ही शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के कारण ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है आदेश
इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश आपदा प्रबंधन विभाग की प्रमुख वंदना दादेल की ओर से जारी किया गया है. सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 1.30 बजे तक मोबाइल पर कोई भी इंटरनेट सेवा काम नहीं करेगी.