जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां लोजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह सैनी द्वारा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के मानगो स्थित डिमना के विजया ग्रीन अर्थ सोसाइटी की रहने वाली सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की विद्यार्थी रिद्धिमा राज द्वारा सीआईएससीई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जमशेदपुर के साथ झारखंड राज्य एवं पूरे भारत देश का नाम रोशन करने का काम किया है. यह टूर्नामेंट राजधानी रांची के नामकुम स्थित बिशप वेस्ट कोस्ट नमक विद्यालय में आयोजित किया गया था. इसमें पूरे भारत से कुल 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. समें जमशेदपुर की रहने वाली रिद्धिमा राज ने अपनी अव्वल प्रदर्शन से बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान जीत कर लौहनगरी में परचम लहराया है. जमशेदपुर का नाम रोशन किया है. रिद्धिमा के जमशेदपुर लौटते ही उनके परिवार के लोग साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया. परिवारों में एवं आस-पड़ोस के लोगों में काफी खुशियों का माहौल था.
मनप्रीत सैनी ने क्या कहा
सरायकेला-खरसावां लोजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह सैनी ने रिद्धिमा राज को फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंटकर शानदार तरीके से खुशियां व्यक्त की. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान अध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि खेलकूद मनुष्य के जीवन में काफी अहम महत्व रखता है. खेलकूद से मनुष्य का शरीर तंदुरुस्त बना रहता है. यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि रिद्धिमा राज द्वारा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता गया है.
रिद्धिमा राज ने क्या कहा
रिद्धिमा राज ने कहा की सफलता के पीछे उनके पापा रामानुज पांडे, छोटे पापा सतीश पांडे, मम्मी रश्मि राज, बड़ी बहन रिशिता राज, बॉक्सिंग कोच कुंदन कुमार एवं परिवार के तमाम सदस्यों का हाथ रहा. रिद्धिमा के बॉक्सिंग कोच कुंदन कुमार ने कहा की बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी सक्रियता रखनी चाहिए. इससे उनकी मानसिक व शारीरिक विकास होती है. माता रश्मि राज ने कहा कि यह जीत हमारे साथ-साथ पूरे राज्य एवं देश की भी जीत है. अपनी बच्ची को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने के लिए ईश्वर से कामना की. स्वागतकर्ताओं में मुख्य रूप से मनप्रीत सिंह सैनी, विवेक चौधरी, प्रियांशु कुमार, और घर एवं सोसाइटी के लोग मौजूद थे.