आदित्यपुर : आदित्यपुर 2 रोड नंबर 18 आजाद मैदान में आदिवासी कल्याण समिति कुलुपटांगा के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को उद्घाटन के साथ शुरू हुआ. समापन 22 सितंबर को फाइनल मैच के साथ होगा. शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी के द्वारा किया गया. इस मौके पर उद्घाटन सत्र के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
ये थे सम्मानित अतिथि
उद्घाटन के मौके पर सम्मानित अतिथियों में जमशेदपुर की जानी-मानी समाज सेविका पूर्वी घोष, कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष वैजयंती बारी, दिवाकर झा, खिरोद सरदार, आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सरदार, बिरजू पूर्ति, अशोक मंडल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल यादव, लालबाबू सरदार मौजूद थे. फुटबॉल टूर्नामेंट का संचालन सह-सचिव महादेव महतो कर रहे थे.
32 टीम में ले रही हिस्सा
दो दिवसीय फुटबाल के कुंभ में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें रविवार को फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम को 60 हज़ार नतद एवं ट्रॉफी, उपविजेता को 40 हजार नगद एवं ट्रॉफी, तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपए नगद समेत ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. दिन भर चले इस फुटबाल टूर्नामेंट में मैच देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही.