सरायकेला : भाजपा सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आचरण को देखकर झारखंड में कई लोग उन्हें मूर्ख मंत्री तक कहने लगे हैं. आज आयोजित जेएसएससी परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवा को बंद कर देना सरकार की मूर्खता है. उदय सिंहदेव ने कहा कि आज के समय में इंटरनेट बेहद महत्वपूर्ण साधन है. हेमंत सोरेन की सरकार अगर कदाचार के सामने इतना ही लाचार है तो वह परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगवा सकती थी. इंटरनेट को इतने लंबे समय तक के लिए बंद करना मतलब सारे जरूरी कार्य जैसे बैंकिंग, आरक्षण, स्कूलों का फी, ऑनलाइन पढ़ाई, मेल, व्हाट्सएप द्वारा संवाद, ऑनलाइन खरीदारी सेवाओं जैसे तमाम कार्य को बंद कर देना है.
बढ़ गए आलू-प्याज के दाम
उदय सिंहदेव ने कहा इस सरकार की अक्षमता और हेमंत सोरेन की कमजोरी की वजह से पिछले दिनों NH-2 और NH-6 से लगे बंगाल बॉर्डर पर हजारों की संख्या में माल लदे ट्रक 20 से 25 किलोमीटर तक लाईन लगाकर खड़े थे. इस वजह से झारखंड में आलू, प्याज सहित कई जीवन उपयोगी चीजों के दाम बढ़ गये हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री समाधान निकालने के बदले अपने पार्टी प्रवक्ता से बयान दिलवा रहे हैं कि अब झारखंड भी बंगाल की गाड़ियों को रोकेगा.
संवैधानिक जिम्मेवारी भूल गए हैं सीएम
ऐसा लग रहा है कि नियम कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. इन राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को भूल चुके हैं और समाधान निकालने के बदले हास्यास्पद बयान दे रहे थे. बंगाल बॉर्डर पर गाड़ियों को रोके जाने की घटना पहले भी हो चुकी है. सिंहदेव ने इन राज्यों के कारगुजारियों को केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष पत्र लिखकर रखने की बात कही है.