मुसाबनी : घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच की ओर से मुसाबनी (शहरी क्षेत्र) में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की मांग पर रविवार को मुसाबनी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए. साथ में एक सभा भी आयोजन किया गया. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सह ग्रीन मैन मदन मोहन ने कहा कि मुसाबनी शहरी क्षेत्र में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की नितांत आवश्यक है. इसकी कमी से समय पर उचित इलाज नहीं मिलने से लोग बेमौत मर रहे हैं. एचसीएल कंपनी हॉस्पिटल बंद होने के बाद से ही मुसाबनी के लोगों का स्वास्थ्य सुविधा बदहाल हो गयी है. प्रत्येक नागरिक को जीने का अधिकार संविधान गारंटी देती है. बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करना हमारा बुनियादी मौलिक अधिकार है. मुहैया कराना सरकार की जबाबदेही है.
हस्ताक्षर अभियान आंदोलन की कड़ी
जेबीकेएसएस के रामदास मुर्मू ने कहा कि आज भी हमारे देश का अधिकांश लोग निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा लेने में सक्षम नहीं हैं. सरकारी अस्पताल को दुरुस्त करना बेहद जरूरी है. घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान आंदोलन की एक कड़ी है. मुसाबनी के लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री से लेकर तमाम पदाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है फिर भी यदि इस दिशा में कोई पहल नहीं होती है तो आर-पार की आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे. सभा का संचालन संजय मुर्मू ने किया.
ये थे मौजूद
मौके पर मदन मोहन, मो. गुलाम, संजय मुर्मू, रामदास मुर्मू, मनोरंजन गिरि, संजय हेम्ब्रम, महेश मार्डी, सुकलाल मार्डी, विवेक गुप्ता, गणेश मुर्मू, असगर अली, मो. शनवर, धनंजय महतो, परेश मुर्मू, मंगल टुडू, दामू प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.