रांची : बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का काम किया. झारखंड दौरे पर आए मंत्री जनक राम ने रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का रवैया शुरू से ही संविधान और आरक्षण विरोधी था और आज भी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1985 में राजीव गांधी ने कहा था कि आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर एक बार फिर से आरक्षण को खत्म करने की बात कही है.
आरक्षण के लाभ से किसी को वंचित नहीं किया जाएगा
मंत्री जनक राम ने कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं और संविधान पर उंगली उठाते हैं. राहुल गांधी के इस बयान से अनुसूचित जाति और जनजाति समाज में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आरक्षण और संविधान विरोधी ताकते हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो आरक्षण और संविधान के मजबूत पक्षधर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया और वाकई में वहां के अनुसूचित जाति और जनजाति समाज को आरक्षण का लाभ देने का काम किया है. मंत्री जनक राम ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि आरक्षण के लाभ से किसी को वंचित नहीं किया जाएगा.