जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलीयान मधुसूदन महतो पथ के रहने वाले हितेश जाला ने बुधवार की दोपहर को जब अपने घर के बरामदे पर बाहरी लोगों को गांजा और शराब पीने से मना किया, तब उसपर हमला करके उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद मामला कदमा थाने तक पहुंचा और पुलिस ने हितेश को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा।
हितेश को आई है गंभीर चोट
घटना में हितेश को गंभीर चोटें आई है। उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। हितेश ने बताया कि उसका दो जगहों पर मकान है। फिलहाल वह हनुमान मंदिर के पास एक किराए का मकान में रहता है। कदमा में उसने आठ साल पहले आवास खरीदा था। उस आवास का वह रंग-रोगन और फिनिशिंग का काम करवा रहा है। अगले माह अपने मकान में शिफ्ट करने वाला है।
चहारदीवारी फांदकर बरामदे में शराब पी रहे थे बदमाश
हितेश जब बुधवार को दिन के 12.45 बजे अपने घर में गया। गेट का ताला खोलकर जब भीतर घुसा तब देखा कि 4-5 लोग घर के बरामदे पर शराब और गांजा पी रहे हैं। इसके बाद उसने सभी से भीतर घुसने के बारे में पूछा तब सभी ने मिलकर उसपर हमला कर दिया। इस बीच हितेश का सिर फूट गया है।
पड़ोस के रहने वाले हैं सभी बदमाशों
बदमाशों के बारे में हितेश ने पुलिस को बताया है कि वह उनका नाम नहीं जानता है, लेकिन सभी को पहचान लेगा। सभी बदमाश पड़ोस के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद पुलिस ने हितेश की शिकायत को दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।