जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डिसेंसरी रोड पर मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो (जेएच 05 सीवी- 3815) ने तीन कार, एक स्कूटी और दो बिजली खंभा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चालक रक्षित झा को पकड़ा और उसकी पिटाई कर गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपी रक्षित को थाने पर लेकर गई है.
दयाल सिटी का है आरोपी
स्कोर्पियो चालक के बारे में पता चला है कि वह गोविंदपुर दयाल सिटी का रहने वाला है और उसका नाम रक्षित झा है. घटना के बारे में गौरव सिंह ने बताया कि उनकी घर की चहारदीवारी को तोड़ते हुए कार ने उनके घर में खड़ी टियागो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गनिमत है कि घटना के समय घर के लोग चहारदीवारी के भीतर नहीं थे.
पहले बिजली खंभा तोड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कोर्पियो ने सबसे पहले सड़क किनारे की एक बिजली खंभा को तोड़ दिया. इसके बाद बगल में खड़ी एक कार को धक्का मारा. ठीक कार के बगल में लाल रंग की स्कूटी खड़ी थी जिसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच ही घर की चहारदीवारी औ कार को क्षतिग्रस्त किया. अंत में स्कोर्पियो को भगाते समय एक बिजली खंभा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
80 की स्पीड में चल रही थी स्कोर्पियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार को चालक 80 की स्पीड में चला रहा था. जहां पर घटना घटी है वह स्थान पूरी तरह से भीड़-भाड़ वाला है. वह सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था.
आक्रोशित लोगों ने खूब पीटा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक रक्षित झा को पकड़ा और खूब पिटाई की. इसके बाद उसे गोविंदपुर पुलिस को सौंप दिया गया. हालाकि पुलिस घटना के समय पहुंच गई थी. घटना के बाद पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त कार, स्कूटी और बिजली खंभा को देखा. अब लोग हर्जाने की मांग कर रहे हैं. सिर्फ गौरव सिंह को एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.